गुरु पूर्णिमा की पूर्व बेला में प्रति वर्ष दिया जाने वाला श्री रामकिकर सम्मान इस बार रघुनंदन शर्मा, डा. गोपाल पाठक एवं डा. नीलिमा पाठक को समारोहपूर्वक प्रदान किया गया। रामायणम के सभागार में परम पूज्य सद्गुरुदेव युग तुलसी पं. श्री रामकिकर उपाध्याय की उत्तराधिकारी एवं रामायणम् आश्रम की अध्यक्षा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रामकथा मर्मज्ञ परम पूज्य दीदी माँ मंदाकिनी रामकिकर द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्तिपत्र, अंगवस्त्र एवं श्रीफल प्रदान किया।
आश्रम द्वारा आयोजित इस समारोह को लगभग सभी प्रमुख समाचारपत्रों एवं पोर्टल्स द्वारा प्रकाशित किया गया